scriptWPL 2025: 14 फरवरी से शुरू होगी लीग, पहली बार चार शहरों में खेले जाएंगे मुक़ाबले, जारी हुआ शेड्यूल | Women Premier League 2025: Final Schedule Released Vadodara Lucknow Mumbai Bengaluru to Host matches | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025: 14 फरवरी से शुरू होगी लीग, पहली बार चार शहरों में खेले जाएंगे मुक़ाबले, जारी हुआ शेड्यूल

WPL 2025 का आगाज 14 फरवरी और फाइनल मैच 15 मार्च को होगा। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 08:37 am

Siddharth Rai

Women Premier League 2025, Final Schedule: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार यह लीग 14 फरवरी से 15 मार्च के बीच खेली जाएगी। पहली बार WPL चार शहरों बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है।

इन चार शहरों में खेले जाएंगे मुक़ाबले

WPL 2025 की शुरुआत बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी जहां गुजरात जाइंट्स (GT) का मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा। बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे और सभी पांच टीमें दो-दो मैच खेलेंगी। इसके बाद बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 21 फरवरी को आरसीबी और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच होगा। बेंगुलुरू में सर्वाधिक आठ मैच खेले जाएंगे और एक मार्च को वहां अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मेजबान आरसीबी के बीच आयोजित होगा।

यहां खेला जाएगा एलिमिनेटर और फ़ाइनल

टूर्नामेंट के तीसरे चरण में लखनऊ में मेजबान यूपी वॉरियर्स की टीम तीन मार्च को जीजी से मुकाबीला करेगी। लखनऊ में चार मैच होंगे और आठ मार्च को वहां यूपी और आरसीबी के बीच मैच होगा। इसके बाद अंतिम दौर के मैच मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में एलिमिनेटर और फाइनल सहित कुल चार मैच खेले जाएंगे। एलिमिनेटर 13 मार्च और फाइनल 15 मार्च को होगा।

लीग स्टेज में होंगे 20 मुकाबले

WPL में 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। 20 और 23 फरवरी के साथ 2, 4, 5 और 9 मार्च को कोई मुकाबला नहीं है। सभी मैच शाम 7:30 बजे से होंगे। एक भी दिन 2 मैच नहीं खेले जाएंगे। 12 और 14 मार्च को भी कोई मैच नहीं होगा। वडोदरा में 6 मैच, बेंगलुरु में 8 मैच, लखनऊ में 4 मैच और इसके बाद मुंबई में 4 मैच खेले जाएंगे।

DC दो बार फ़ाइनल खेलने के बाद नहीं जीत पाया खिताब

WPL में अंक तालिका के टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एलिमिनेटर मुक़ाबला खेलती है। WPL 2024 का खिताब RCB ने अपने नाम किया था। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में RCB ने DC को 8 विकेट से हराया था। DC लगातार दूसरे सीजन में उपविजेता रही थी। पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में MI को 7 विकेट से जीत मिली थी। उसने भी DC को हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025: 14 फरवरी से शुरू होगी लीग, पहली बार चार शहरों में खेले जाएंगे मुक़ाबले, जारी हुआ शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो