भारतीय क्रिकेट के बुरे सपने से कम नहीं थी वो हार
2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की हार भारतीय क्रिकेट के किसी बुरे सपने से कम नहीं है। बांग्लादेश ने भारत को विश्व कप के मैच में सिर्फ हराया ही नहीं था, बल्कि सुपर 8 राउंड से उसे बाहर भी कर दिया था। इस हार के बाद तो हिंदुस्तान में कोहराम मच गया था। भारतीय क्रिकेट पर खूब सवाल खड़े हुए थे। यहां तक की क्रिकेटरों के घरों के बाहर आगजनी और पुतला दहन की घटनाएं भी हुई थीं।
दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी मिली थी शर्मनाक हार
भारतीय फैंस के दिलों में ये हार इसलिए भी ज्यादा चुभी थी, क्योंकि उस वक्त की टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई थी। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्व सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी भारतीय टीम बांग्लादेश से मैच हार गई थी। भारत ने बांग्लादेश को 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे विपक्षी टीम ने 9 गेंद बाकि रहते हुए हासिल कर लिया।
वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश के ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के सेमीफाइनल में जाने की राह में रोड़ा
बड़े उलटफेर करती रही है बांग्लादेश की टीम
– ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश ने क्रिकेट इतिहास में वो पहला उलटफेर किया था। उससे पहले और उसके बाद भी बांग्लादेश ने कई ऐसी चौंकाने वाली जीत दर्ज की हैं और वो भी बड़ी टीमों के खिलाफ। 2015 विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को बाहर कर किया था।बांग्लादेश ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां भारत ने उसे 109 से हरा दिया था।
– बांग्लादेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर पहली बार उलटफेर किया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 223 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तानी टीम 161 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
बांग्लादेश आज हो जाएगी बाहर!
आपको बता दें कि आज का मैच बांग्लादेश के लिए ‘करो या मरो’ का मैच है। आज अगर टीम इंडिया ने उसे हरा दिया तो लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगा। वहीं टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।