वर्ल्ड कप खत्म होते ही पहुंचे बाबा की शरण में
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होते ही बांग्लादेश के दौरे से पूर्व पहली बार विराट कोहली परिवार के साथ उत्तराखंड के कुंमाऊं पहुंचे थे। जहां उन्होंने फॉर्म की वापसी के लिए बाबा नीम करोली (बाबा नीब करौरी) का आशीर्वाद लिया था। उस दौरान उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं। संभवत: अनुष्का ने कोहली की फॉर्म वापसी को लेकर मन्नत मांगी थी। इसके बाद बांग्लादेश के दौरे पर विराट के बल्ले से लंबे समय बाद शतक आया था।
यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव, जानें क्या बोले रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भी बाबा के आश्रम पहुंचे थे कोहली
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज होने से पहले एक बार फिर विराट कोहली परिवार के साथ बाबा नीम करोली के आश्रम गए थे। लेकिन, वे इस बार उतराखंड नहीं, बल्कि वृंदावन स्थित आश्रम पहुंचे थे। जहां उन्होंने फिर से बाबा का आशीर्वाद लिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ दिए। फैंस को लगता है कि ये सब बाबा की कृपा से ही हुआ है।
चमत्कारी हैं बाबा नीम करोली
बाबा नीम करोली को उनके चमत्कारों के लिए ही जाना जाता है। उनके अनुयाइयों में आम से लेकर दुनियाभर के खास लोग शामिल हैं। लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने तो मिरेकल ऑफ लव नाम से बाबा पर एक किताब भी लिखी है। इस किताब में बाबा के चमत्कारों के बारे में बताया गया है। विराट और अनुष्का के साथ एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी बाबा के बड़े भक्त हैं।
यह भी पढ़े – विराट कोहली के तूफानी शतक की पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी की दिल खोलकर तारीफ