scriptIND vs NZ: फिर फ्लॉप विराट कोहली, 2024 में मात्र 18.80 के औसत से बनाए रन, चार बार हो चुके हैं डक पर आउट | Virat kohli has the lowest Batting Average in 2024 got out for duck India vs New zealand test match | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: फिर फ्लॉप विराट कोहली, 2024 में मात्र 18.80 के औसत से बनाए रन, चार बार हो चुके हैं डक पर आउट

कोहली इस साल सभी फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे हैं। 2024 उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब साल है। कोहली ने इस साल अबतक 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 18.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 395 रन बनाए हैं।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 11:32 am

Siddharth Rai

Virat kohli, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया की हालत खस्ता कर दी है। भारत ने मात्र 13 एअन पर टीम के तीन विकेट खो दिये हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं और 9 गेंद खेलने के बाद डक पर आउट हुए हैं।
कोहली को नए तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने ग्लेन फिलिप के हाथों कैच आउट कराया। यह उनका इस साल चौथा डक है। कोहली इस साल सभी फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे हैं। 2024 उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब साल है। कोहली ने इस साल अबतक 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 18.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 395 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन है। हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
साल 2024 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में चार मुकाबले खेले हैं और इसकी सात पारियों में 26.16 की औसत से सिर्फ 157 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे खराब साल साबित हो रहा है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में 3 मुकाबले खेले थे। उसकी 6 पारियों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था।
वनडे क्रिकेट में कोहली ने इस साल 3 मैचों की 3 पारियों में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने 10 मुकाबले खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 18 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 180 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 119.20 की रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक बार फिर फ्लॉप रहे। टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट अपने सात पारियों में 16.16 की औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है। इन आकड़ो के लिहाज से ये साफ पता चलता है की वो तीसरे नंबर पर सफल बल्लेबाज़ नहीं रहें है। विराट इससे पहले वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शून्य पर आउट हुए थे जो एक बार फिर बेंगलुरु टेस्ट में दोहराया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: फिर फ्लॉप विराट कोहली, 2024 में मात्र 18.80 के औसत से बनाए रन, चार बार हो चुके हैं डक पर आउट

ट्रेंडिंग वीडियो