प्रसाद ने ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट को बताया कि वसीम अकरम की बॉल सचिन के हेलमेट पर लगने के बाद भी सचिन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और शात रहकर खेल में अपना ध्यान लगाते रहे। वसीम अकरम ने फिर से सचिन तेंदुलकर को बाउसंर डाली, लेकिन इस बॉल पर सचिन ने जोरदार सिक्स लगा दिया।
प्रसाद ने बताया कि वसीम अकरम की जो बाउंसर बॉल सचिन के हेलमेट पर लगी, उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। प्रसाद ने बताया कि वह तेज गेंद थी, संभवत: 145 किमी प्रति घंटे की गति के आस-पास की होगी। वहीं सचिन को ऐसी बॉल की उम्मीद नहीं थी। वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बॉल उनके हेलमेट पर आकर लगी। हालांकि सचिन इस दौरान शांत रहे और उन्होंने अपना हेलमेट तक नहीं उतारा। उन्होंने अपना वाइसर पकड़ा और हेलमेट को ठीक किया।
प्रसाद ने बताया कि कई खिलाड़ी मैच के दौरान तेंदुलकर का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें स्लेज करते थे। हालांकि सचिन उन्हें नजरअंदाज कर देते थे। जब सचिन वसीम अकरम की अगली बॉल खेलने के लिए स्ट्राइक पर आए तो वसीम ने फिर से सचिन को वैसी ही बाउंसर बॉल डाली। वह बॉल पर सचिन के सिर की हाइट पर आई लेकिन सचिन ने इस बॉल पर जोरदार सिक्स जड़ा। सिक्स लगाने के बाद भी सचिन तेंदुलकर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।