scriptकोच के तौर पर गौतम गंभीर की ‘पारी’ लड़खड़ाई, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड | unwanted records for team india under coach gautam gambhir | Patrika News
क्रिकेट

कोच के तौर पर गौतम गंभीर की ‘पारी’ लड़खड़ाई, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

नई दिल्लीNov 03, 2024 / 08:38 pm

satyabrat tripathi

Team India Unwanted Records: गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाले हुए महज पांच महीने हुए है, लेकिन उनके कार्यकाल में रोहित एंड कंपनी का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद रोहित और गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आइए भारती क्रिकेट टीम के उन अनचाहे रिकॉर्ड से आपको रूबरू कराते हैं, जो कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल के दौरान बने हैं।

संबंधित खबरें

27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारा भारत

श्रीलंका ने अगस्त 2024 में भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से नाम की थी। श्रीलंका ने भारत से आखिरी बार कोई वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। उस वक्त अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद से भारत और श्रीलंका के बीच 11 वनडे सीरीज खेली गई और सभी में भारतीय ने जीत हासिल की थी। अब 27 साल बाद भारतीय टीम ने कोई वनडे सीरीज गंवाई है।
पढ़े: IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड से पहले भारत को घरेलू सरजमीं पर इन टीमों से हारनी पड़ी है टेस्ट सीरीज

स्पिन के आगे टेके घुटने

श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम हर मैच में ऑलआउट हुई। इस सीरीज में भारत के 30 विकेट गिरे, जिसमें से 27 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए। इसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई।

2024 में एक भी वनडे नहीं जीते

भारतीय टीम ने 2024 में तीन वनडे मैच खेले और एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। 45 साल बाद यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम एक भी वनडे नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम आखिरी बार 1979 में कोई मुकाबला नहीं जीत सकी थी।

न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच हारा भारत

भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को 36 साल बाद घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम से शिकस्त मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत को हराया था।
यह भी पढ़े: IND vs NZ: टीम इंडिया नहीं बचा पाई लाज, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने रोहित एंड कंपनी को लगाई लताड़

पहली बार घर में 46 रन पर ऑलआउट

भारत की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट में 19 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट मैच मे भारत को 8 विकेट से हराया था। इसके अलावा पहली बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। यह पहली बार है जब भारत ने अपने घरेलू मैदान पर 50 से कम का स्कोर किया।

18 घरेलू सीरीज जीत के बाद हारा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया। कीवी टीम ने इस टेस्ट मैच में 113 रन से जीत हासिल करने के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। 12 साल और 18 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। भारत घर में आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में हारा था।

भारत 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हराया। इसके साथ कीवी टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले भारत को 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / कोच के तौर पर गौतम गंभीर की ‘पारी’ लड़खड़ाई, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो