होटल की महिला स्टाफ सभी के माथे पर तिलक लगाती हैं, लेकिन भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज तिलक लगवाने से इनकार करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कुछ यूजर्स इस वाक्ये को धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि सिराज और उमरान कट्टर मुसलमान हैं। इसलिए उन्होंने स्वागत में तिलक भी नहीं लगवाया।
विक्रम राठौर ने भी नहीं कराया तिलक
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के मुस्लिम होने के चलते कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स इन दोनों खिलाड़ियों के बचाव में भी उतर आए हैं। उनका कहना है कि सिराज और उमरान के साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी तिलक नहीं कराया। एक यूजर ने लिखा कि कुल 11 लोग वहां से निकले, जिनमें से 4 ने तिलक नहीं लगवाया। उमरान, सिराज, विक्रम राठौर और एक अन्य स्टाफ ने तिलक नहीं लगवाया। मगर भक्तों को सिर्फ सिराज-उमरान ही दिखे।
यह भी पढ़े – रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन
टीम इंडिया के हित में नहीं ऐसे विवाद
वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी दिख रहे हैं, जिन्होंने तिलक लगवाया। यहां बता दें कि टीम इंडिया अब एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज खेलने जा रही है। ऐसे में इस प्रकार के विवाद टीम के लिए घातक हो सकते हैं। वहीं, प्रशंसकों को इस तरह के विवादों से बचना चाहिए।
यह भी पढ़े – उमरान की स्पीड से खौफजदा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- कोई इंसान नहीं तोड़ सकता शोएब का रिकॉर्ड