संन्यास की घोषणा करते हुए साउथी ने क्या कहा
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए साउथी ने कहा, “न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना वह सब था जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था। 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।”
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
कीवी के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने साउथी को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है। स्टीड ने कहा, “टिम एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और वह अब अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के हकदार हैं।” साउथी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अबतक 770 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं। वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से अधिक टेस्ट विकेट, 200 वनडे और 100 से अधिक टी20 विकेट लिए हैं। हाल ही में, साउथी ने भारत के खिलाफ मिली ऐतिहासिक 3-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस दौरे में 2 टेस्ट में 31.33 की औसत से 3 विकेट चटकाए थे।
टिम साउथी का टेस्ट करियर
साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं। इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर 64 रन देकर सात विकेट है। वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ पूर्व दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हेडली के हैं। हेडली ने अपने टेस्ट करियर में 431 विकेट चटकाए थे।
कप्तान के तौर पर साउथी का प्रदर्शन
साउथी 2022 में टेस्ट के कप्तान बने थे। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने 14 मुक़ाबले खेले, जिनमें से 6 मुकाबले में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत 42.85 का रहा। भारत दौरे से ठीक पहले साउथी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टॉम लैथम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।