scriptतिलक वर्मा को इंडिया-ए टीम की कमान, पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत | Tilak Varma to lead India A in Emerging Teams Asia Cup | Patrika News
क्रिकेट

तिलक वर्मा को इंडिया-ए टीम की कमान, पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत

भारत 19 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है। यह पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 03:59 pm

satyabrat tripathi

Emerging Teams Asia Cup: 18 अक्तूबर से शुरु होने वाले पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप में तिलक वर्मा इंडिया ए का नेतृत्व करेंगे। अब तक भारत के लिए चार वनडे और 16 टी-20 खेल चुके तिलक के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी इस टीम का हिस्सा हैं।
टीम में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले आयुष बदौनी , नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और अनुज रावत भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाज़ी आक्रमण में आर साई किशोर, ऋतिक शौकीन, रसिख सलाम, वैभव अरोड़ा और आक़िब खान भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम से होगी छुट्टी, सेलेक्शन कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला

2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु भी इस दल में शामिल हैं। वहीं हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफी में प्रभावित करने वाले अंशुल काम्बोज को भी दल में जोड़ा गया है।
भारत 19 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है। यह पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके पिछले पांच संस्करण वनडे प्रारूप में खेले गए थे। भारत ने 2013 में इसका प्रथम संस्करण अपने नाम किया था जबकि पिछले दो बार से पाकिस्तान यह ट्रॉफ़ी जीतता आ रहा है। 2023 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था।

इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदौनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, अंशुल काम्बोज, ऋतिक शौकीन, आक़िब ख़ान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

Hindi News / Sports / Cricket News / तिलक वर्मा को इंडिया-ए टीम की कमान, पाकिस्तान से होगी पहली भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो