इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका सिंह ने बैक टू बैक दो झटके दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ग्रैस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी संभाली और 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इस दौरान भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े। 12वें ओवर में राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया और मैक्ग्रा को 32 के स्कोर पर चलता किया। 15वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले ओवर में दीप्ति शर्मा ने ग्रैस हैरिस को आउट कर दिया। इसके बाद एलिसे पेरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 150 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आखिरी ओवर में गिरे भारत के 4 विकेट
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इससे पहले शेफाली वर्मा 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थीं। जेमिमा रॉड्रिग्स भी सस्ते में पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और भारत की उम्मीदें फिर से जिंदा कर दी। आखिरी 2 ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन बनाने थे। 19वें ओवर में 14 रन आ गए और हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 3 रन बनाए और विकेट गंवा दिए।