scriptमात्र 42 रन पर ढेर हुई WTC पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर की यह टीम, भारत की मुश्किलें बढ़ी | Patrika News
क्रिकेट

मात्र 42 रन पर ढेर हुई WTC पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर की यह टीम, भारत की मुश्किलें बढ़ी

दक्षिण अफ्रीका ने ऑलराउंडर मार्को यनेसन की कहर बरपती गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका को पहली पारी में मात्र 42 रन पर ढेर कर दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका 191 रन पर ऑलआउट हुई थी।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 06:01 pm

Siddharth Rai

South Africa vs Sri Lanka, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डरबन के किंग्समीड पर खेला जा रहा है। यहां दक्षिण अफ्रीका ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 42 रन पर ढेर कर दिया है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस सत्र में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने भारत को पिछले महीने मात्र 45 रन पर ढेर किया था।
श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात्र 191 रन पर ढेर कर दिया था। लेकिन जवाब में टीम ने ऑलराउंडर मार्को यनेसन की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये और मात्र 42 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। वहीं पांच बल्लेबाज डक पर आउट हुए। कामिन्दु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए यनेसन ने 6.5 ओवर में मात्र 13 रन देकर सात विकेट झटके।
इससे पहले लाहिरू कुमारा और असिता फर्नांडो (तीन-तीन) विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 191 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने कल के चार विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में तीन रन का इजाफा हुआ था कि लाहिरू कुमारा ने काइल वेरेन (9) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 85 के स्कोर पर वियान मुल्डर (नाबाद 9) रन पर रिटायर्ड हो गये। मार्को यानसन (13), गेराल्ड कोएत्जी (एक) रन बनाकर आउट हुये। उस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 117 रन था। ऐसे संकट के समय केशव महाराज ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
केशव महाराज ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुये (35) रनों की पारी खेली। नौवें विकेट के रूप में टेम्बा बावुमा को असिता फर्नांडो ने आउट किया। टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। कगिसो रबाडा (15) रन बनाकर आउट हुये।

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 49.4 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर लाहिरू कुमार और असिथा फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट लिये। विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / मात्र 42 रन पर ढेर हुई WTC पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर की यह टीम, भारत की मुश्किलें बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो