scriptवनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने 10 हज़ार रन के साथ- साथ झटके हैं 100 विकेट, लिस्ट में दो भारतीय शामिल | Patrika News
क्रिकेट

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने 10 हज़ार रन के साथ- साथ झटके हैं 100 विकेट, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets: वन-डे क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हुए, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं बल्कि गेंदबाजी में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं। आइए जानते हैं इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में –

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 04:32 pm

Siddharth Rai

ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets

ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets

ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets: क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है। टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो मैदान पर बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों में माहिर हो। आज ज़्यादातर ऑलराउंडर टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन वन-डे क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हुए, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं बल्कि गेंदबाजी में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं। (ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets) आइए जानते हैं इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में –

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान वैसे तो एक विकेट कीपर थे। लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने 330 मैचों में 39.27 की औसत से 10,290 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक निकले हैं। दिलशान ने 45.07 की औसत से 106 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/4 है।
ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets - Tillakaratne Dilshan

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 301 वनडे मुकाबलों में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 25 शतक और एक दोहरा शतक भी ठोका है। गेल बल्लेबाजी के साथ -साथ बेहतरीन स्पिनर भी थे। उन्होंने 35.48 की औसत से 167 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/46 है।
ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets - Chris Gayle

जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम दुनिया के महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। कैलिस ने 328 वनडे मुकाबलों में 44.36 की औसत से 11,579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 31.79 की औसत से 273 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 है।
ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets - Jacques Kallis

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल प्रिंस सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में आता है। ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली ने 311 वनडे मुकाबलों में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए हैं। दादा ने 22 शतक और 72 अर्धशतक ठोके हैं। गांगुली मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने 38.49 की औसत से 100 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 है।
ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets - Sourav Ganguly

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 445 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाए हैं। इस दौरान जयसूर्या ने 28 शतक और 68 अर्धशतकभी जड़े। गेंदबाजी में जयसूर्या ने 36.75 की औसत से 323 विकेट लिए हैं। उनके नाम 8 मुकाबलों में 4 विकेट हॉल और 4 मैच में 5 विकेट हॉल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/29 है।
ODI Players with 1000 Runs and 100 Wickets - Sanath Jayasuriya

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है, जहां सचिन तेंदुलकर का नाम न आता हो। सचिन ने 463 वनडे मुकाबलों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 49 शतक ठोके हैं। गेंदबाजी में सचिन ने 44.48 की औसत से 154 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने 10 हज़ार रन के साथ- साथ झटके हैं 100 विकेट, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो