scriptIND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बन सकते हैं, यह 4 बड़े रिकॉर्ड्स | These 4 records can made in T20 series between India and South Africa | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बन सकते हैं, यह 4 बड़े रिकॉर्ड्स

पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच की शुरुआत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी। इसके अलावा इस सीरीज में यह 4 बड़े रिकॉर्ड बनते हुए दिख सकतें है

Jun 02, 2022 / 03:07 pm

Mohit Kumar

david_miller_t20.jpg
South Africa Tour of India 2022: पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका टीम भारत के इस दौरे में पांच T20 मैच खेलेगी, यह पांच मैचों की T20 सीरीज 9 जून से शुरू होकर 19 जून तक चलेगी। यह सीरीज टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियों को लेकर काफी ज्यादा मायने रखती है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में, 12 जून को दूसरा मैच कटक में, 14 जून को तीसरा मैच विशाखापट्टनम में, 17 जून को चौथा मैच राजकोट और सीरीज का पांचवा और अंतिम टी-20 मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं
ये भी पढ़ें – सफेद कलर की शेरवानी में जच रहे थे दीपक चाहर, देखें शादी की शानदार फोटोज

1) KL Rahul के पास शानदार मौका –

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में केएल राहुल के पास शानदार मौका है। इस सीरीज में वह भारत की तरफ से T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। राहुल ने अब तक 56 टी20 मैचों की 52 परियों में 1,831 रन बनाए हैं। अगर राहुल ने तीन परियों में 169 रन बना दिए तो वो सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
kl_rahul_t20.jpg

2) Team India बना सकती है ये खास रिकॉर्ड –

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। बता दें कि T20 विश्व कप 2021 में भारत ने अपने आखिरी 3 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने T20 में लगातार 12 मुकाबले जीत चुकी है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहला मैच जीत लेती है, तो वह लगातार 13 मुकाबले जीतने वाली पहली T20 इंटरनेशनल टीम बन जाएगी। बता दें कि अब तक अफगानिस्तान और रोमानिया की टीम ने लगातार 12-12 मुकाबले जीते हैं।
india_vs_south_africa.jpg
3) डिकॉक के पास 2 हजार पर पूरे करने का मौका –

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de kock) के पास इस सीरीज में शानदार मौका है। बता दें कि IPL 2022 में भी डिकॉक का बल्ला खूब बोला था। और अब उनके पास शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। अभी डिकॉक के नाम T20 के 61 मैचों में 1827 रन हैं, अगर वह भारत के खिलाफ इस सीरीज में 163 रन बना लेते हैं तो है साउथ अफ्रीका की तरफ से टी-20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
quinton_de_kock.jpg
डेविड मिलर (David miller) रच देंगे इतिहास –

इस सीरीज में क्विंटन डिकॉक के ही टीम के साथी खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) के पास भी इतिहास रचने का मौका है। अगर डेविड मिलर भारत के खिलाफ होने वाले पांच T20 मैच खेल लेते हैं, तो वह खिलाफ साउथ अफ्रीका की तरफ से T20 इतिहास में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दे अभी डेविड मिलर ने कुल 95 मैच खेले हैं। वही इस सीजन आईपीएल में डेविड मिलर का बल्ला कमाल का चला था और इस सीजन उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में काफी मदद की थी।
david_miller_t20.jpg

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बन सकते हैं, यह 4 बड़े रिकॉर्ड्स

ट्रेंडिंग वीडियो