scriptIND vs PAK: तैयब ताहिर ने भारतीय गेंदबाजों की उंधेड़ी बखिया, पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रन का विशाल लक्ष्य | Tayyab Tahir scored century pakistan gave 353 runs target to India in Emerging Asia Cup 2023 Final | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: तैयब ताहिर ने भारतीय गेंदबाजों की उंधेड़ी बखिया, पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रन का विशाल लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए हैं। ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन की पारी खेली। भारत के लिए रियान पराग ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

Jul 23, 2023 / 05:54 pm

Siddharth Rai

taiyab.png

India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2023 Final: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और गत चैम्पियन पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और उनके सामने 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 359 रन बनाए हैं। ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और चार सिक्स लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन की पारी खेली। भारत के लिए रियान पराग ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पावरप्ले में पाक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान ने मिलकर बिना कोई विकेट खोये 69 रन बनाए बनाए। इसके बाद दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू की और अपने -अपने अर्धशतक पूरे किया। सैम अयूब ने 43 गेंद पर और शाहिबजादा फरहान ने 50 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। तभी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट गिरा। सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए। मानव सूथर ने उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। 146 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। शाहिबजादा फरहान 62 गेंद में 65 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार सिक्स लगाए। यश ढुल के थ्रो पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दीं और फरहान को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

इसके बाद पाकिस्तान ने तेजी से रन बनाते हुए 27 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि पाक भारत को 380 से ज्यादा का लक्ष्य आसानी से देगा। लेकिन तभी भारतीय कप्तान यश धुल ने रियान पराग को गेंद थमाइ। पराग ने 28वें ओवर में कहर बरपाते हुए दो गेंदों पर दो विकेट लिए। रियान पराग ने पहली गेंद पर ओमेर यूसुफ को आउट कर दिया। यूसुफ 35 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पराग ने ही उनका कैच लिया। अगली गेंद पर रियान ने कासिम अकरम को आउट किया। अकरम पहली गेंद पर खाता खोले बगैर हर्षित राणा को कैच थमा बैठे। इन दो बड़े झटकों के चलते पाकिस्तान की रन की गति थम गई।

पाकिस्तान को पांचवां झटका निशांत सिंधू ने दिया। उन्होंने 29वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस को एलबीडब्ल्यू कर दिया। हारिस छह गेंद पर दो रन ही बना सके। लगातार झटकों के बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच में वापसी कर ली। मुसाबिर खान और तैयब ताहिर ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को विशाल लक्ष्य की ओर पहुंचाया।

भारत को मैच में बड़ी सफलता राजवर्धन हंगरगेकर ने दिलाई। उन्होंने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तैयब ताहिर को आउट किया। ताहिर 71 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए। ताहिर ने मुबासिर खान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 97 गेंद पर 126 रन की साझेदारी की। ताहिर का कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। इसके बाद मुबासिर खान ने मोर्चा संभाला और 35 रन बनाए। उन्हें भी हंगरगेकर ने पवेलियन भेजा। भारत के लिए पराग के अलावा हंगरगेकर ने दो, निशांत सिंधू, मानव सूथर और हर्षित राणा ने एक -एक विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: तैयब ताहिर ने भारतीय गेंदबाजों की उंधेड़ी बखिया, पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रन का विशाल लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो