scriptशेख हसीना ने ऐसा क्या कहा कि तमीम इकबाल ने बदला रिटायरमेंट का फैसला | Tamim Iqbal withdrawn retirement after meeting bangladesh PM sheikh hasina | Patrika News
क्रिकेट

शेख हसीना ने ऐसा क्या कहा कि तमीम इकबाल ने बदला रिटायरमेंट का फैसला

बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 24 घंटे के भीतर ही अपने फैसले से यू-टूर्न ले लिया है। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर रिटायरमेंट वापस लिया है।

Jul 07, 2023 / 07:06 pm

Siddharth Rai

tamim_iq.png

Tamim Iqbal withdrawn retirement: बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सब को चौंका दिया था। अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह बांग्लादेश की टीम को एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा था। लेकिन अब 24 घाटे के भीतर ही इकबाल ने अपने फैसले से यू-टूर्न ले लिया है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद तमीम इकबाल ने अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया है और वह आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए खेलेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान तमीम इकबाल के साथ बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और शेख हसीना के करीबी माने जाने वाले मशरफे मुर्तजा भी मौजूद थे।

तमीम ने परिवार के साथ प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। क्रिकबज पर छपी खबर के मुताबिक तमीम ने कहा, ”आज दोपहर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर आमंत्रित किया था। उन्होंने मुझे फिर से खेलने के लिए कहा है। इसलिए मैंने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है। उन्हें मना करना मेरे लिए मुश्किल था।’

34 वर्षीय तमीम इकबाल ने गुरुवार को चट्टोग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संन्यास की घोषणा की थी। इस दौरान वे काफी भावुक हो गए थे और उनकी आंखें भर आई थीं। तमीम ने अपने संन्यास का ऐलान अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद किया था। बांग्लादेश को चटगांव में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

https://twitter.com/_FaridKhan/status/1677297081969434624?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे कि बात करें तो तमीम के नाम पर 36.62 की औसत से 8313 रन दर्ज हैं। वनडे में तमीम ने 14 शतक और 56 अर्धशतक ठोके हैं। टी20 में भी उनका बल्ला जमकर बोलता था। तमीम ने 78 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं। टी20 में तमीम के नाम पर 1 शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / शेख हसीना ने ऐसा क्या कहा कि तमीम इकबाल ने बदला रिटायरमेंट का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो