scriptINDW vs WIW 3rd T20: स्मृति मंधाना आज रच सकती हैं इतिहास, नजर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर | INDW vs WIW 3rd T20 smriti mandhana eyes on most 50 plus scores in women's t20 international cricket | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs WIW 3rd T20: स्मृति मंधाना आज रच सकती हैं इतिहास, नजर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

INDW vs WIW 3rd T20: स्मृति मंधाना आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों T20 इंटरनेशनल सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अर्धशतक जड़कर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 08:27 am

lokesh verma

INDW vs WIW
INDW vs WIW 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का निर्णायक मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम 1-1 की बराबरी पर चल रही इस सीरीज को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। सबकी नजर इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी, जिनके पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का मौका है। अगर वह पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी अर्धशतक जड़ती हैं तो वह अर्धशतक की हैट्रिक के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगी।

संबंधित खबरें

सीरीज में जमकर आग उगल रहा स्‍मृति का बल्ला

बता दें कि भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला विंडीज के खिलाफ इस सीरीज जमकर आग उगल रहा है। इस सीरीज के पहले दो मैच में वह 58 के औसत के साथ 116 रन जोड़ चुकी हैं। मौजूदा सीरीज में उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

पिछले मुकाबले में ही बनाया था सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड

स्‍मृति मंधाना ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में उनके पास सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। मंधाना के 147 T20 इंटरनेशनल मैचों में 29 अर्धशतक हैं। वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 28 अर्धशतक और 1 शतक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।

वुमेंस टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

स्मृति मंधाना- 29 

सूजी बेट्स – 29

बेथ मूनी- 25

स्टेफनी टेलर- 22

सोफी डिवाइन- 22

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW 3rd T20: स्मृति मंधाना आज रच सकती हैं इतिहास, नजर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

ट्रेंडिंग वीडियो