सीरीज में जमकर आग उगल रहा स्मृति का बल्ला
बता दें कि भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला विंडीज के खिलाफ इस सीरीज जमकर आग उगल रहा है। इस सीरीज के पहले दो मैच में वह 58 के औसत के साथ 116 रन जोड़ चुकी हैं। मौजूदा सीरीज में उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
पिछले मुकाबले में ही बनाया था सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में उनके पास सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। मंधाना के 147 T20 इंटरनेशनल मैचों में 29 अर्धशतक हैं। वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 28 अर्धशतक और 1 शतक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।
वुमेंस टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
स्मृति मंधाना- 29 सूजी बेट्स – 29 बेथ मूनी- 25 स्टेफनी टेलर- 22 सोफी डिवाइन- 22