scriptसंन्यास के बाद अब कौन लेगा भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे | R Ashwin Replacement tanush kotian and washington sundar can replace ravichandran ashwin in team india | Patrika News
क्रिकेट

संन्यास के बाद अब कौन लेगा भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे

R Ashwin Replacement: आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम में उनकी जगह कौन भरेगा? इस समय ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो उनका रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 09:29 am

lokesh verma

r ashwin replacement
R Ashwin Replacement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद 18 दिसंबर को आर अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। सीरीज के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिलने के बाद अश्विन संन्यास लेकर भारत लौटना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट के लिए उन्हें रोक लिया। अश्विन को लगा कि गाबा में भी उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होते ही अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन अब भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट में 537 विकेट हासिल किए। अब सवाल ये है कि उनकी जगह कौन भर सकता है। बतौर रिप्लेसमेंट दो नाम सामने आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

इन 2 खिलाड़ियों का नाम आया सामने

आर अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद आए और कभी उनकी कमी नहीं खलने दी। कुंबले के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। ऐसे में उनकी कमी भारतीय टीम को महसूस होने वाली है। अश्विन की जगह टीम इंडिया में मुंबई के तनुष कोटियान और वाशिंगटन सुंदर भर सकते हैं। ये दोनों ही अश्विन की तरह गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।

वाशिंगटन सुंदर का रिकॉर्ड लाजवाब

वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं। 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वाशिंगटन सुंदर ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। सुंदर ने भारत के लिए 7 टेस्ट में 24 विकेट लिए है और बल्‍ले से 48.37 के औसत से 387 रन भी बनाए हैं। वहीं, 22 वनडे में 23 विकेट और 52 टी20 में 47 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना आज रच सकती हैं इतिहास, नजर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

तनुष कोटियान शानदार स्पिन ऑलराउंडर  

वहीं, तनुष कोटियान घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए 8वें नंबर पर उतरते हुए 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी। तनुष ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैच में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाने के साथ 101 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 20 विकेट और 33 टी20 मैच में 33 विकेट चटकाए हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / संन्यास के बाद अब कौन लेगा भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह? ये 2 नाम रेस में सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो