न्यूजीलैंड बाहर, WI और AFG सुपर 8 में
इस ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका पता दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के बाद ही पचा चलेगा। हालांकि आईसीसी ने अफगानिस्तान को ग्रुप C की टॉप टीम मानते हुए उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया को साथ सुपर 8 के ग्रुप 1 में रखा है। वेस्टइंडीज ने भी अब तक कोई मैच नहीं गंवाए हैं लेकिन आईसीसी ने उन्हें उनकी ग्रुप में दूसरे नंबर की टीम माना है और सुपर 8 के ग्रुप 2 में रखा है।
ये 3 टीमें अगले दौर से बाहर
ग्रुप C में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है और दोनों टीमें सुपर 8 से बाहर हो चुकी हैं। ग्रुप C में युगांडा सबसे कमजोर टीम मानी जा रही थी लेकिन उनसे एक मैच जीता है और तीसरे स्थान पर है। हालांकि नका आखिरी मुकाबला अभी न्यूजीलैंड से होना है। ग्रुप A से भारत ने सुपर 8 में जगह बनाई है तो ग्रुप D से साउथ अफ्रीका और ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।