IND vs ENG: भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को सौंपी अहम जिम्मेदारी
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लिश टीम ने युवा ऑलराउंडर हैरी ब्रूक को सीमित ओवर के फॉर्मेट में अपना नया उप कप्तान बनाया है। ब्रूक अब मोइन अली की जगह लेंगे।
India vs England T20i Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज बुधवार 22 जनवरी से होने जा रहा है। दोनों ही टीम इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं। इस अहम सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लिश टीम ने युवा ऑलराउंडर हैरी ब्रूक को सीमित ओवर के फॉर्मेट में अपना नया उप कप्तान बनाया है। अब ब्रूक भारत के खिलाफ टी20 और वनडे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तानी करते नजर आएंगे।
बता दें कि 25 वर्षीय ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 20 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इससे पहले उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। भले ही उस सीरीज को इंग्लैंड 2-3 से हार गया था, लेकिन ब्रूक ने उन पांच मैचों में 300 से अधिक रन बनाए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बना रहे ब्रूक अब सीनियर ऑलराउंडर मोईन अली की जगह लेंगे।
कोलकाता में खेला जाएगा पहला मुकाबला
इंग्लैंड की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स से भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इंग्लिश टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस सीरीज के साथ ही इंग्लैंड टीम के सभी फॉर्मेट में बतौर हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के कार्यकाल की भी शुरुआत होगी।