22 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मलेशिया को पहला झटका दूसरे ही ओवर में महज 4 रन के स्कोर पर जोशिथा ने नूनी फरीनी को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट करके दिया। इसके बाद दूसरी ओपनर नूर आलिया मजह पांच के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। फिर आयुषी शुक्ला ने हुस्ना को पांच रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके 13 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। इसके बाद वैष्णवी शर्मा ने कप्तान नूर दानिया को एक रन के निजी स्कोर पर आउट करके चौथा झटका दिया। फिर 22 के स्कोर पर मलेशिया को पांचवां झटका आयुषी ने दिया।
वैष्णवी ने हैट्रिक के साथ किया पांच विकेट हॉल
मलेशिया के 22 के स्कोर पर पांच विकेट गिरने के बाद महज 9 रन जोड़कर बाकी आधी टीम भी पवेलियन लौट गई और मलेशिया भारत के सामने महज 32 रन का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया।
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
मलेशिया के 32 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से रन चेज कर लिया। गोंगदी त्रिशा ने 12 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन तो कामालिनी ने पांच गेंदों पर नाबाद 4 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से आसान जीत दिलाई। वैष्णवी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।