इस बात से पर्दा तो हट चुका है कि जो समस्या डेथ ओवरो में भारत को एशिया कप 2022 का झेलनी पड़ी थी वह समस्या अब T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नहीं होगी। क्योंकि अंतिम ओवर में यॉर्कर स्पेशलिस्ट और वेरिएशन से गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम इंडिया के साथ होंगे। दोनों तेज गेंदबाजों की वापसी से टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी को मजबूती मिली है। अब देखने लायक बात होगी कि चोट से वापसी करने के बाद दोनों कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
2) जडेजा की जगह अक्षर को मौका:टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते बीच एशिया कप से बाहर हो गए थे। घुटने की चोट की वजह से जडेजा को टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। उन्होंने हाल में ही अपने घुटने की सर्जरी करवाई है और इस वजह से उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि जडेजा की कमी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जरूर खलेगी, लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। अब देखने लायक बात होगी कि जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल कैसा प्रदर्शन करते हैं?
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले मोहम्मद शमी को टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई चयन समिति के इस फैसले के बाद क्रिकेट फैंस जरूर नाराज हैं। बता दें कि गुजरात को आईपीएल चैंपियन बनाने में शमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अंतिम ओवरों में न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि 16 मैचों में 20 विकेट निकाले थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8 से नीचे रही थी। लेकिन इस अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बीसीसीआई चयन समिति ने टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिनरों के तौर पर अनुभवी रवि अश्विन और यूज़वेंद्र चहल पर भरोसा जताया है। जबकि रवि बिश्नोई को स्टैंडबाई के तौर पर मौका दिया गया है। हाल में ही बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। चयनकर्ताओं ने युवा रवि बिश्नोई पर भरोसा नहीं किया है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
5) डीके और पंत में किसे मिलेगी जगह:टीम इंडिया में विकेटकीपिंग के लिए मुख्य तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। लेकिन आप सभी जानते हैं कि केएल राहुल भी जरूरत पड़ने पर विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं। हालांकि यह बात पर काफी डामाडोल है कि डीके यानी दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से वर्ल्ड कप टीम की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा? लेकिन चयनकर्ताओं ने सभी को हैरान करते हुए दोनों को ही 15 सदस्य टीम में शामिल किया है। एशिया कप की बात करे तो पंत को 4 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप रहे, वहीं कार्तिक की 3 मैचों में एक बार बल्लेबाजी आई थी।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विनन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर09:47 PM