scriptसूर्यकुमार ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने | suryakumar yadav becomes the first indian to get 900 rating in icc mens t20i rankings for batting | Patrika News
क्रिकेट

सूर्यकुमार ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

ICC T20I Rankings : 360 डिग्री बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है। सूर्यकुमार यादव नंबर वन की पोजीशन के साथ सर्वाधिक रेटिंग के मामले में पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Jan 11, 2023 / 02:59 pm

lokesh verma

suryakumar-yadav-becomes-the-first-indian-to-get-900-rating-in-icc-mens-t20i-rankings-for-batting.jpg

सूर्यकुमार ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने।

ICC T20I Rankings : भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का डंका आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी बज रहा है। अपनी बल्लेबाजी के दम पर सूर्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर वन के पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि सूर्या का नंबर वन बनना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार उन्हें जो रेटिंग मिली है उसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। रेटिंग के मामले सूर्यकुमार इतने ऊपर पहुंच गए हैं कि आज तक के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है। सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज हैं।
सूर्यकुमार यादव की लीड मोहम्मद रिजवान से इतनी अधिक हो चुकी है कि वर्तमान में उनके नजदीक पहुंच पाना भी बेहद मुश्किल है। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव की रेटिंग 908 है। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले मोहम्मद रिजवान की रेटिंग 836 है। बता दें कि सूर्यकुमार की रेटिंग तक अभी तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है।

900 रेटिंग वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

वहीं, दुनिया के बल्लेबाजों की बात करें तो आज तक दो ही बल्लेबाज 900 की रेटिंग तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं। इनमें एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच हैं तो दूसरे इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान हैं। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले में अपने टी20 करियर की तीसरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके चलते उनकी रेटिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

यह भी पढ़े – श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेविड मलान से महज 7 अंक पीछे

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग में एरॉन फिंच 3 जुलाई 2018 को 900 के आंकड़े तक पहुंचे थे। इसके बाद डेविड मलान 1 दिसंबर 2020 को 915 तक पहुंचे थे। इस तरह सूर्यकुमार ने एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। अब वह डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 8 अंक पीछे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में सूर्या का बल्ला फिर चला तो मलान का रिकॉर्ड भी टूटना तय है।

यह भी पढ़े – पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की पारी खेल रचा इतिहास, चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

ट्रेंडिंग वीडियो