मार्को यानसन हो सकते हैं बाहर
नासाउ में यह पहला मैच होगा, जहां भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच अभ्यास मैच खेला गया था। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों का बल्ला चल गया तो 200 के पार स्कोर पहुंच सकता है। साथ ही पिच पर स्पिनर्स के लिए और तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद देखने को मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी का बेहतरीन मिश्रण है। टॉस का इन मुकाबलों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह मैच 8 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
SL vs SA के लिए श्रीलंका की संभावित 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तिक्षणा, मथिशा पथिराना और दिलशान मदुशंका।
SL vs SA के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित 11
क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंनरिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।