फैंस को लगा कि वे ठीक होने की कगार पर हैं लेकिन ऐसा नहीं है। गिल अब भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश डे/नाइट मैच से भी बाहर हो सकते हैं। 31 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेले जाना वाला ये दो दिवसीय अभ्यास मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट के लिए बतौर अभ्यास मैच होगा। गिल इसके लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे और एडिलेड में खेलना भी संदिग्ध है।
अभ्यास मैच के साथ दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध
टीओआई की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी। वह वीकेंड पर अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है। देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं। चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट खेलने से पहले कुछ अभ्यास की जरूरत होगी। यह भी पढ़ें