शोएब अख्तर ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि हां, उनकी बाउंसर पर जब गांगुली घायल होकर जमीन पर लेट गए थे तब वह उनके पास जाना चाह रहे थे। लेकिन पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान ने उन्हें गांगुली के पास जाने से रोक दिया था। मोइन ने कहा कि सौरभ के पास जाकर उसका हालचाल पूछकर खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए।
शोएब अख्तर ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए उस वनडे मैच में सौरभ गांगुली उनकी एक बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। गेंद गांगुली के रिब्स पर लगी थी। इस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। शोएब अख्तर ने आगे बताया कि उनके क्रिकेट करियर में उनकी गेंद पर करीब 19 बल्लेबाज घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गांगुली के अलावा गैरी कर्स्टन, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज भी उनके बाउंसर पर घायल हो चुके हैं।