यह भी पढ़ें— क्रिकेटर शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से रचाई शादी, दुआ मांगते देख फैंस ने किया ट्रोल
37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
शिखर धवन ने सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले मोहिंदर अमरनाथ का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मोहिंदर अमरनाथ ने 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल 37 दिन की उम्र में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी। तब वह भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बने थे। लेकिन अब धवन ने मोहिंदर अमरनाथ का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें— भुवनेश्वर कुमार ने कहा: टेस्ट पर सीमित ओवर के क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देता
सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
शिखर धवन-3 5 साल 225 दिन
मोहिंदर अमरनाथ- 34 साल 37 दिन
सैयद किरमानी- 33 साल 353 दिन
अजीत वाडेकर- 33 साल 103 दिन
ईशान और सूर्यकुमार को मिला डेब्यू का मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में विकेटकीपर ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला। वहीं लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी वनडे मैच में एक साथ खेली है।
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।