scriptदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका | Sanju Samson, Shubman Gill and Rajat Patidar will be included in India's squad for the upcoming ODI series against South Africa | Patrika News
क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। शुभमन गिल, संजू सैमसन की जगह टीम में पक्की है। वहीं मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी मौका मिलेगा।

Sep 27, 2022 / 11:41 am

Siddharth Rai

sanju_sam_fans.png

India vs South Africa ODI series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। इसके बाद 6 अक्टूबर से भारत वनडे सीरीज खेलेगा। विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आगामी टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं चुने जाने से बवाल मचा हुआ है। ऐसे में न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सैमसन को वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल और मध्य प्रदेश के स्टार रजत पटीदार को भी मौका दिया जाएगा। इस सीरीज के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम सभी सीनियर और स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर वनडे में एक युवा टीम मैदान में उतारेगी। यह सीरीज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में खेली जाएगी। ये मुकाबले 6, 9 और 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

संजू सैमसन –
टेक्निक और क्लास की बात की जाये तो संजू सैमसन दुनिया के सबसे अच्छे टी20 क्रिकेटरों में से एक हैं। जब वह अपनी लय में होते हैं तो अकेले दम पर पूरा मैच पलट देते हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना है। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। सैमसन ने 2022 में छह अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.41 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। वहीं ओवरऑल करियर की बात करें तो संजू ने 2015 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इन सात सालों में उन्हें सिर्फ 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं। इनमें 6 मैच इसी साल खेले हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू किया, जिसमें उन्हें 7 मैचों की 6 पारियों में खेलने का मौका मिला है।

शुभमन गिल –
शुभमन गिल को जब-जब मौका मिला है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटन्स (GT) को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि गिल को अबतक टी20 में एक भी मौका नहीं मिल है। लेकिन वनडे में उन्होंने 9 मैच में 71.29 की औसत से 499 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। एशिया कप से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी। वहां तीसरे वनडे मैच में गिल ने 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं पहले वनडे मैच में उन्होंने तूफानी 82 रन बनाए थे। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था।

रजत पटीदार –
मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को आइपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार सत्र के बाद वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और आइपीएल में शामदार प्रदर्शन किया है। रजत पाटीदार ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज में दो शतक लगाए था। पहले टेस्ट में उन्होंने 176 रन की पारी खेली थी तो वहीं तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 109 रन बनाए थे। 29 साल के पाटीदार के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.49 की औसत से 3230 रन बनाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 196 रन रहा है। इन मैचों में उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 45 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3 शतक की मदद से 1462 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 158 रन रहा है जबकि 39 टी20 मैचों में उन्होंने एक शतक की मदद से 1194 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है।


भारत-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज:
पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM

Hindi News / Sports / Cricket News / दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो