scriptचैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा | rohit sharma pledges to bring champions trophy to wankhede he said will try our best | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा

भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्‍ड कप के रूप में आईसीसी खिताब जीता था और फिर टीम इंडिया का मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में जोरदार स्‍वागत कियाग गया था। उसी पल को याद करते हुए रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े लाने का संकल्‍प लिया है। उन्‍होंने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास करेंगे।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 09:03 am

lokesh verma

Champions Trophy
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा पिछले दिनों ही की गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब संकल्प लिया है कि वह और उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े में लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। बता दें कि भारत ने पिछले साल गर्मियों में बारबाडोस में टी20 वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी जीतकर 11 साल के आईसीसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। इससे पहले रोहित शर्मा एक और ट्रॉफी उठाने के करीब थे, लेकिन आखिरी चरण में लड़खड़ा गए, जब वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था।

रोहित शर्मा ने किया ये वादा

मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम की 50वीं वर्षगांठ पर एमसीए की ओर से एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, आईसीसी टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना एक महान क्षण है। हमें पता है कि 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे और हम चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

भारत के पास लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के लिए ये करियर की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी होगी। ऐसे में फैंस को पूरी उम्‍मीद है कि रोहित शर्मा अपनी आखिरी ट्रॉफी जरूर जीतें। भारतीय टीम अगले महीने की 20 तारीख को दुबई में अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के पास दो साल में लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक शानदार मौका है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम में अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

टी20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े में हुआ था भव्‍य स्‍वागत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने और इसे वानखेड़े लाने का संकल्प लिया है। पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद मेन इन ब्लू ने भी ऐसा ही किया था। खचाखच भरे वानखेड़े मैदान में उन्होंने देश को ट्रॉफी दिखाते हुए परेड की थी। रोहित ने यह भी कहा कि आईसीसी इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ी बात है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा

ट्रेंडिंग वीडियो