scriptहम कमजोर शमी को… मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान | rohit sharma on mohammed shami comeback in team india in border gavaskar trophy | Patrika News
क्रिकेट

हम कमजोर शमी को… मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma on Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत की हैट्रिक बनाने की संभावना को झटका लगा है। माना जा रहा है कि मोहम्‍मद शमी इस दौरे पर भी उपलब्‍ध नहीं होंगे। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने खुद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 12:59 pm

lokesh verma

Rohit Sharma on Mohammed Shami Comeback
Rohit Sharma on Mohammed Shami Comeback: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलने जाएगी। जहां दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इसी बीच भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत की हैट्रिक बनाने की संभावना को झटका लगा है। माना जा रहा है कि मोहम्‍मद शमी इस दौरे पर भी उपलब्‍ध नहीं होंगे। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने खुद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि शमी ने आखिरी मैच वनडे वर्ल्‍ड कप में 19 नवंबर 2023 को खेला था। उसके बाद से वह चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।

‘हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते’

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे रोहित शर्मा को यकीन नहीं है कि शमी अपनी चोट से उबर पाएंगे या नहीं। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के लिए मोहम्मद शमी पर फैसला करना मुश्किल है। उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन थी। हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे ठीक हो जाएंगे।” 

शमी की चोट और वापसी में रुकावटें

बता दें कि मोहम्‍मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान दर्द से जूझते हुए टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपने बाएं टखने का ऑपरेशन करवाया था। वह पहले कुछ महीनों तक सही स्थिति में थे, लेकिन उनकी वापसी की तारीख धीरे-धीरे आगे और आगे खिसकती गई। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी बाहर हो जाएंगे, लेकिन उन्‍होंने इस तरह के दावों का खंडन किया।
यह भी पढ़ें

बेंगलुरु टेस्ट से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के चलते पूरी सीरीज बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

जल्‍दी लाने से हो सकता है नुकसान

रोहित शर्मा को यकीन नहीं है कि शमी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे। वह लगभग 11 महीनों से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। रोहित को पता है कि उन्हें जल्दी लाने से टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है। शमी को बिहार के खिलाफ बंगाल के दूसरे रणजी मैच में भी शामिल नहीं किया गया है और नवंबर के दूसरे सप्ताह में भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वह अधिकतम दो प्रथम श्रेणी मैच ही खेल सकते हैं। अगर वह खेलते हैं तो उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / हम कमजोर शमी को… मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो