दरअसल, पाकिस्तान शाहीन के कप्तान मोहम्मद हारिस का एक वीडियो में खुलासा किया है कि उनके टीम के ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात करने पर प्रतिबंध है। वह दावा कर रहे हैं कि मेरे ड्रेसिंग रूम में यह पहली बार होगा जब भारत को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी। इस वीडियो में उन्होंने माना कि टीम के ड्रेसिंग रूम में जब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बातचीत होती है तो उनके खिलाड़ी दबाव महसूस करते हैं।
मोहम्मद हारिस ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। हम केवल भारतीय टीम पर फोकस नहीं कर रहे हैं बल्कि यूएई और ओमान जैसी अन्य टीमों पर भी हमारी नजर है।
भारत-ए टीम में अनुभवी खिलाड़ी
भारतीय टीम का नेतृत्व तिलक वर्मा करेंगे। अब तक चार वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा और राहुल चाहर भी भारत-ए टीम का हिस्सा हैं। टीम में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले आयुष बदौनी , नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह और अनुज रावत भी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में आर साई किशोर, ऋतिक शौकीन, रसिख सलाम, वैभव अरोड़ा और आकिब खान भी शामिल हैं। 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु भी इस दल में शामिल हैं। वहीं हाल ही में हुए दलीप ट्रॉफी में प्रभावित करने वाले अंशुल काम्बोज को भी दल में जोड़ा गया है।
इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदौनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, अंशुल काम्बोज, ऋतिक शौकीन, आक़िब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर
पाकिस्तान से अपना पहला मैच खेलेगा भारत
भारत 19 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है। यह पहली बार होगा जब यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके पिछले पांच संस्करण वनडे प्रारूप में खेले गए थे। भारत ने 2013 में इसका प्रथम संस्करण अपने नाम किया था जबकि पिछले दो बार से पाकिस्तान यह ट्रॉफी जीतता आ रहा है। 2023 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था।