लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में हैं भारतीय कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 6 और 5 रन, कानपुर टेस्ट मैच में 23 और 8 रन की पारी खेली थी। हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 52 रन बनाकर फॉर्म वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने फिर निराश किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 0 और 8 रन की पारी खेली थी। वहीं,
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 121 रन की पारी खेली थी, जोकि उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक था। इसके बाद से 35 वर्षीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है।
यह भी पढ़े: IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने इन दो दिग्गजों को पछाड़ा, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारत के 5वें गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर बढ़ीं चिंता
भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने से भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। भारतीय टीम के दोनों धाकड़ बल्लेबाज लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके है। WTC फाइनल में पहुंचने की लिहाज से ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए बेहद अहम है। भारत को न्यूजीलैंड समेत अब कुल छह टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को हरहाल में इन छह में से चार टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, 2 मैच ड्रॉ कराने होंगे।