दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक बयान से झटका लग सकता है। गावस्कर ने कहा कि वह क्रिकेटर के बहुत बड़े फैन हैं और वो उम्मीद करते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे। लेकिन उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए ऋषभ पंत को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
गावस्कर ने कहा कि फैंस जिस अंदाज़ में पंत को देखना पसंद करते हैं। वह उस तरह से अब उन्हें शायद ही देख पाएंगे। क्योंकि घुटने की चोट इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं भी उसका बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे लिए, सबसे ज्यादा जरूरी चीज यह है कि वह पहले की तरह सेहतमंद होना चाहिए। ताकि वह मैदान पर आए और हमारा मनोरंजन कर सके। यह उनके लिए बहुत मुश्किल होगा और बल्लेबाजी में उसी तरह खुलकर खेलने में उन्हें समय लगेगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘घुटना बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो निश्चित रूप से वह शुरू में नहीं कर सकता है। शायद वह वो ऋषभ पंत नहीं होंगे जिन्हें हम देखने के आदी हैं। वह निश्चित रूप से अपने पैरों पर खड़े होकर सोचने की क्षमता रखता है।’