scriptअब इस क्रिकेटर ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, ईडन गार्डंस में खेला था आखिरी टेस्ट | bangladeshi cricketer imrul kayes announces retirement from first-class and test cricket | Patrika News
क्रिकेट

अब इस क्रिकेटर ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, ईडन गार्डंस में खेला था आखिरी टेस्ट

Imrul Kayes Announces Retirement: बांग्लादेश के क्रिकेटर इमरुल कायेस ने प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। कायेस ने फैंस के लिए अपने क्रिकेट करियर की झलकियों वाला एक मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर करते हुए ये जानकारी दी है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 11:05 am

lokesh verma

Imrul Kayes Announces Retirement: बांग्लादेशी बल्लेबाज इमरुल कायेस ने प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 37 वर्षीय इमरुल कायेस ने फेसबुक पर ये खबर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम रेड-बॉल मैच शनिवार 16 नवंबर से शुरू हो रहे ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ढाका डिवीजन के खिलाफ नेशनल क्रिकेट लीग में खुलना डिवीजन के लिए होगा। कायेस ने फैंस के लिए अपने क्रिकेट करियर की झलकियों वाला एक मिनट 29 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि कायेस ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट मुकाबला भारत के खिलाफ ही 2019 में मुंबई के ईडन गार्डंस में खेला था।

फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

इमरुल कायेस ने सोशल मीडिया पर लिखा “अस्सलामु अलैकुम, मैं इमरुल कायेस हूं। अपने सभी बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस के प्रति प्यार और सम्मान के साथ, मैं यह साझा करना चाहता हूं कि मैं जल्द ही अपने क्रिकेट करियर के बारे में एक कठिन निर्णय लेने जा रहा हूं। 16 नवंबर को मैं आधिकारिक तौर पर टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास ले लूंगा। यह मेरे 17 साल के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक निर्णय रहा है। 

बांग्लादेश के लिए 39 टेस्‍ट खेले इमरुल कायेस

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज इमरुल कायेस ने 39 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 24.28 की औसत से 1,797 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका अंतिम टेस्ट मैच 2019 में भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में था। जहां उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए थे और एक पारी और 46 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कायेस ने 137 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 33.74 की औसत से 7,930 रन बनाए हैं, जिसमें 27 अर्धशतक और 20 शतक शामिल हैं, उनका उच्चतम स्कोर 204 रहा है।
यह भी पढ़ें

यशस्वी को क्रिकेटर बनाने में है इस बंदे का हाथ, खुद का सपना भूलकर की सेल्समैन की नौकरी

इमरुल कायेस व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे

अनुभवी बल्लेबाज ने रेड-बॉल फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है, वहीं इमरुल कायेस व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। कायेस ने बांग्लादेश के लिए 78 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.02 की औसत से 2,434 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। उनका सबसे हालिया वनडे मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था, जहां वे चार विकेट से हार गए थे। कायेस 14 टी20 मैचों में भी शामिल हुए हैं, जिसमें उन्होंने 9.15 की औसत से 119 रन बनाए हैं, लेकिन कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / अब इस क्रिकेटर ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, ईडन गार्डंस में खेला था आखिरी टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो