scriptविराट कोहली क्‍या सचमुच तोड़ने वाले हैं स्पोर्ट्स ब्रांड से 110 करोड़ की डील, कंपनी ने बताया सच | puma statement on virat kohli set to end rs 110 crore deal | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली क्‍या सचमुच तोड़ने वाले हैं स्पोर्ट्स ब्रांड से 110 करोड़ की डील, कंपनी ने बताया सच

विराट कोहली ने 2017 में स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये की डील की थी। लेकिन, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विराट कोहली ये डील तोड़ने जा रहे हैं। इन दावों पर अब कंपनी ने खुद सामने आते हुए सच्‍चाई का खुलासा किया है।

Feb 08, 2024 / 09:38 am

lokesh verma

virat_kohli.jpg
भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के साथ ही खेल की दुनिया के नामचीनों में गिने हैं। विराट कोहली ने 2017 में स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये की डील की थी। लेकिन, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्‍यूमा और विराट कोहली के रिश्तों में दरार आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि विराट कोहली और प्यूमा के बीच हुई ये डील टूटने जा रही है। बता दें कि कोहली किसी एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ से अधिक की डील करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

डील टूटने की खबरों के बीच स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा ने किंग कोहली के साथ साझेदारी समाप्‍त करने की खबरों को निराधार बताया है। प्यूमा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर कार्तिक बालगोपालन ने बताया कि विराट कोहली ब्रांड के साथ अभी भी जुड़े हुए हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे। विराट कोहली के साथ हमारा रिश्ता लंबे समय से है और जारी है।

यह भी पढ़ें

संन्यास लेने की उम्र में नेशनल चैंपियन बनीं निर्मला, अब नजरें पेरिस ओलंपिक पर



किसी एक कंपनी के साथ सबसे बड़ी डील

यहां बता दें कि कोहली और प्यूमा के बीच ये डील 8 साल के लिए थी। कोहली किसी एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ से अधिक की डील करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भी 100 करोड़ से अधिक की एंडोर्समेंट डील कर चुके हैं, लेकिन वे डील एक से अधिक कंपनियों के साथ थीं।

यह भी पढ़ें

किसान के बेटे ने U19 वर्ल्ड कप में बनाई खास पहचान, जानें कौन हैं युवा पेसर राज लिम्बानी

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली क्‍या सचमुच तोड़ने वाले हैं स्पोर्ट्स ब्रांड से 110 करोड़ की डील, कंपनी ने बताया सच

ट्रेंडिंग वीडियो