रवि शास्त्री ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कराई, जिसपर रवि शास्त्री नाराज दिखे और उन्होंने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए। शास्त्री ने कहा, “रोहित शर्मा में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। दिन के खेल का पहला एक घंटा काफी महत्वपूर्ण होता है। रोहित शर्मा को दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के साथ शुरू करना था, जो उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ की।” पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कार खड़ा करने में सफल रही। पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए तो स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को LBW कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी पर विराम लगाया। बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 सफलता हासिल की। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 51 पर रोहित शर्मा और
केएल राहुल आउट हो गए।