राहुल को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह पैट कमिंस की एक शानदार अंदर आती गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कमिंस ने ही रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई थी। जब क्रीज पर राहुल बल्लेबाजी के लिए आए तो उनसे नाथन लायन ने पूछा, “ऐसी कौन सी गलती कर दी आपने की आपको एक स्थान नीचे बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।” हालांकि राहुल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
राहुल ने खेली 24 रन की पारी
राहुल 42 गेंदों का सामना करने के बाद 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी और दूसरे में कंगारुओं ने पलटवार करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया था। बचे हुए दोनों मैच भारत के लिए जीतने जरूरी हैं। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो ये दोनों मैच जीतने होंगे। ये भी पढ़ें: