रोहित से रिटायरमेंट की मांग
रोहित किसी विरोधी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में भी शामिल हो गए हैं। रोहित को पैट कमिंस ने 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है। सुनील गावस्कर को इमरान खान, टेड डेक्सटर को रिची बेनोड और रोहित शर्मा को पैट कमिंस 5-5 बार आउट कर चुके हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की मांग शुरू कर दी। कोई उन्हें टेस्ट से रिटायर लेने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके करियर के खत्म होने की बात कर रहे है। हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं तो उनके टी20 वर्ल्डकप जीतने की बात कर उन्हें डिफेंड करने की कोशिश कर रहे हैं।
7वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दिन 311 रन पर खेल खत्म होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 411 के स्कोर पर भारत को 7वीं सफलता मिली और फिर आखिरी के 3 विकेट लेने के लिए भी भारत को संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर थे।