scriptपाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का ऐलान, विदेशी नहीं इस देसी दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी | pcb announced azhar mahmood as head coach of pakistan cricket team not gary kirsten | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का ऐलान, विदेशी नहीं इस देसी दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

पीसीबी ने गैरी कर्स्टन की पाकिस्तान टीम के हेड कोच की नियुक्ति रोकते हुए पूर्व पाक तेज गेंदबाज अजहर महमूद को मुख्‍य कोच नियुक्त किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में मुख्‍य कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

Apr 09, 2024 / 10:11 am

lokesh verma

pakistan_cricket_team.jpg
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर हैरान करने वाला फैसला लिया है। पीसीबी ने गैरी कर्स्टन की पाकिस्तान टीम के हेड कोच की नियुक्ति रोकते हुए पूर्व पाक तेज गेंदबाज अजहर महमूद को मुख्‍य कोच नियुक्त किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में मुख्‍य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इधर, गैरी कर्स्‍टन फिलहाल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के हेड कोच की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि कर्स्‍टन टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कोच बनाए जा सकते हैं।

पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद के साथ ही सहयोगी के रूप में मोहम्मद यूसुफ और सईद अजमल को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। ये दोनों पाक टीम में बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका अदा करेंगे। माना जा रहा है कि आज मंगलवार को पीसीबी पाकिस्तान में आयोजित होने वाली इस 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।

पीसीबी ने जारी किया ये बयान

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अज़हर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नामित किया गया है। ये सीरीज आगामी 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी का ये महारिकॉर्ड खतरे में, इस धाकड़ खिलाड़ी ने की बराबरी



वहाब रियाज को बनाया सीनियर टीम मैनेजर

पीसीबी ने इसके साथ ही वहाब रियाज को पाकिस्‍तान टीम का सीनियर टीम मैनेजर नियुक्त किया है। इसके अलावा इस घरेलू सीरीज से एक बार फिर बाबर आजम कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से कप्तानी छीन ली गई थी और शाहीन शाह अफरीदी को कप्‍तान नियुक्‍त किया था, लेकिन उनकी कप्‍तानी में भी पाक टीम की हालत नहीं सुधर सकी थी।

यह भी पढ़ें

जिस खिलाड़ी पर पिछले हफ्ते ही लगा 5 साल का बैन, बाबर आजम की टीम में होगा शामिल

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का ऐलान, विदेशी नहीं इस देसी दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो