scriptIPL 2025: पहली बार बदली भूमिका में नजर आएगा यह दिग्गज खिलाड़ी, गुजरात टाइटन्स में निभाएगा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी | Parthiv Patel set to join Gujarat Titans coaching staff | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: पहली बार बदली भूमिका में नजर आएगा यह दिग्गज खिलाड़ी, गुजरात टाइटन्स में निभाएगा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

पार्थिव पटेल 2020 में संन्यास लेने के बाद पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नजर आएंगे। वह बतौर कोच गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 05:36 pm

satyabrat tripathi

IPL 2025: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे जिसमें सहायक कोच के साथ-साथ वह टैलेंट स्काउट भी रहेंगे।
2020 में संन्यास लेने के बाद पार्थिव पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले 2023 तक पार्थिव तीन सीजन तक टैलेंट स्काउट रह चुके हैं, हालांकि 2023 में आईएलटी20 के पहले सीज़न में वह एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार भी रहे हैं। संयोग ये है कि एक और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में कोचिंग करते नज़र आएंगे।
पढ़े: ICC Test Ranking: विराट कोहली से आगे निकले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार

39 वर्षीय पार्थिव 2008 से लेकर 2019 के बीच आईपीएल की छह अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन ख़िताबी जीत भी है। 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दो बार मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ 2015 और 2017 में वह चैंपियन टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल के 139 मैचों में पार्थिव ने 120 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं, वह ज्यादातर बतौर सलामी बल्लेबाज खेला करते थे। गुजरात टाइटन्स जो लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने के बाद (2022 में विजेता) पिछले IPL संस्करण में टीम सातवें पायदान पर थी। इस टीम के साथ पार्थिव का जुड़ना निर्णायक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े: IND vs NZ Women’s ODI Series Live Cricket Streaming: पहले वनडे मैच को लेकर जाने सबकुछ

गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में नेहरा (प्रमुख कोच), विक्रम सोलंकी (क्रिकेट निदेशक) और आशीष कपूर (सहायक कोच) शामिल हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन भी 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान के सीमित ओवर कोच बनने के बाद उन्होंने  गुजरात टाइटन्स को अलविदा कह दिया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: पहली बार बदली भूमिका में नजर आएगा यह दिग्गज खिलाड़ी, गुजरात टाइटन्स में निभाएगा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो