Rohit Sharma 0 vs SA, सेंचुरियन टेस्ट 2013
रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 0 पर आउट हुए थे। डेल स्टेन ने हिटमैन को पहली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया था। इस मैच की दूसरी पारी में रोहित सिर्फ 25 रन बना पाए और वेरोन फिलेंडर की गेंद पर LBW हुए। भारत इस मैच को 10 विकेट से हार गया था।
Rohit Sharma 0 vs NZ, वेलिंगटन टेस्ट 2014
रोहित शर्मा जब दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट हुए, तब भी वह बोल्ड हो गए थे। न्यूजीलैंड के जेम्स निशम ने उन्हें तीसरी गेंद पर बोल्ड मारा था। इस मैच की दूसरी पारी में रोहित 31 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 192 रन पर ढेर करने के बावजूद भी टीम इंडिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।
Rohit Sharma 0 vs AUS, ब्रिसबेन टेस्ट 2014
रोहित शर्मा तीसरी बार जब टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट हुए तो वह धरती कंगारुओं की थी और ब्रिसबेन में बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच चल रहा था। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 32 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में वह मिचेल जॉनसन की गेंद पर ब्रैड हैडिन को कैच दे बैठे थे। यह मैच भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई थी।
Rohit Sharma 0 vs SA, दिल्ली टेस्ट 2015
साल 2015 में खेले गए साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में रोहित शर्मा चौथी बार 0 पर आउट हुए। दिल्ली टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 1 रन बनाए और दूसरी पारी में पहली गेंद पर मार्ने मॉर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि भारतीय टीम ने 337 रन से यह मैच जीत लिया।
Rohit Sharma 0 vs SA, सेंचुरियन टेस्ट 2023
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार साउथ अफ्रीका के खिलाश सेंचुरियन में 0 पर आउट हुए थे। सेंचुरियन में रोहित शर्मा का यह दूसरा 0 था। पहली पारी में उन्होंने 5 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में 8 गेंद खेलने के बावजूद वह रबाडा की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। भारतीय टीम यह मैच पारी और 32 रन से हार गई थी।
Rohit Sharma 0 vs NZ, पुणे टेस्ट 2024
पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इससे पहल वह जिन 5 पारियों में 0 पर आउट हुए थे, उसमें से 1 में भारत को जीत मिली थी और एक ड्रॉ रहा था। 3 मैच भारतीय टीम हार गई थी। पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया 359 रन के लक्ष्य से 113 रन पीछे रह गई और रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली सीरीज हार भी दर्ज हो गई।