scriptAUS vs PAK: 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज जीता पाकिस्तान, कंगारूओं को 8 विकेट से हराया | Pakistan beat australia by 8 wickets in perth ODI and win series after 22 years | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs PAK: 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज जीता पाकिस्तान, कंगारूओं को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में इस लक्ष्य को 26.5 ओवर में दो विकेट खीकर हासिल कर लिया।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 02:30 pm

Siddharth Rai

Australia vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की यह सीरीज़ 2-1 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज हराई है। इससे पहले 2002 में दिग्गज तेज गेंदबाज वकार युनुस की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वलयी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये।

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन गेंदबाज सीन एबॉट ने 41 गेंद पर 30 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 22, आरोन हार्डी ने 12, एडम जम्पा ने 13 और स्पेंसर जॉनसन ने 12 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए सीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके। वहीं हारिस रऊफ ने 2 और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट झटका।

सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीकका बेहतरीन प्रदर्शन

इस मामूली लक्ष्य को पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट खीकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस दौरान अयूब ने 52 गेंद पर 42 और शफीक ने 53 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। दोनों को तेज गेंदबाज लांस मॉरिस ने आउट किया। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। बाबर ने 34 गेंद पर 27 और रिजवान ने 30 गेंद पर 27 रन बनाए।

ऐसी रही वनडे सीरीज

इससे पहले इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गया था। जहां दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और लोस्कोरिंग मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा सीरीज में 1-1 से बहरबार कर ली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs PAK: 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज जीता पाकिस्तान, कंगारूओं को 8 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो