scriptT20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2024 की नहीं मिली अब तक कोई प्राइज मनी, आईसीसी को मिली वर्ल्ड क्रिकेट से धमकी | t20 world cup 2024-wca-extremely-concerned-over-countries-yet-to-pay-players-for-mens-t20-world-cup | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2024 की नहीं मिली अब तक कोई प्राइज मनी, आईसीसी को मिली वर्ल्ड क्रिकेट से धमकी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में 20 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें से 8 देश एसोसिएट्स थे, जिनमें से 5 देश के खिलाड़ियों को अभी तक प्राइज मनी नहीं दी गई है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 09:55 am

Vivek Kumar Singh

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: विश्व क्रिकेटर संघ (WCA) ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में हुए पुरुष टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुछ क्रिकेट बोर्ड द्वारा पुरस्कार राशि का पूरा भुगतान नहीं करने की रिपोर्ट मिलने के बाद चिंता व्यक्त की है। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में से पांच टीमों के खिलाड़ियों को भुगतान नहीं किया गया है। डब्ल्यूसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम मोफ़ैट ने कहा, “अमेरिका और कैरिबियाई धरती पर इस साल हुए विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हम चिंतित हैं।”

ICC को वर्ल्ड क्रिकेट ने दी धमकी

उन्होंने कहा, “ख़ासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्हें धमकियां दी गई हैं और वे ऐसे माहौल में भी अपने सहयोगियों के पक्ष में खड़े हैं। हम खिलाड़ियों को पूरा भुगतान किए जाने के लिए आईसीसी के प्रयासों की सराहना करते हैं और हमें विश्वास है कि ऐसा नहीं करने वाले किसी भी बोर्ड के ख़िलाफ़ आईसीसी उचित क़दम उठाएगा और ऐसे बोर्ड के ख़िलाफ़ वह भागीदारी से संबंधित अपनी शर्तें भी लागू करेगा। हमारे खेल में हर एक खिलाड़ी को पूरा लाभ मिलना चाहिए जिसके वे हक़दार हैं और इसके साथ ही अगर उन्हें मैदान के बाहर भी ज़रूरत हो तो क्रिकेटरों के संघ के ज़रिए उन्हें खेलने, काम करने और अपने सहयोगियों और ख़ुद की वक़ालत करने की छूट भी मिलनी चाहिए।”
इस सप्ताह सिंगापुर में हुई वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक के बाद यह बयान जारी किया गया। इस बैठक में ग्लोबल प्लेयर हार्डशिप फ़ंड के गठन के लिए अनुमति प्रदान की गई। डब्ल्यूसीए की कल्याण और शिक्षा इकाई के प्रमुख जेपी वान विक ने कहा, “पेशेवर एथलीट को उनके छोटे करियर में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और हमें पता है कि कई खिलाड़ियों के संगठन ने घरेलू स्तर पर ज़रूरत के समय खिलाड़ियों की मदद की है। भले ही यह फ़ंड काफ़ी सीमित होगा लेकिन हमें उम्मीद है कि यह उन मौजूदा और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की मदद पहुंचा पाएगा जिन्हें किसी प्रकार की सहायता या सुरक्षा नहीं मिल रही है।”
यह फ़ंड एक निरीक्षण समूह द्वारा संचालित होगा, जिसमें विशेषज्ञों और खिलाड़ियों के एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फ़िलहाल हीथ मिल्स को कार्यकारी अध्यक्ष और सना मीर को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2024 की नहीं मिली अब तक कोई प्राइज मनी, आईसीसी को मिली वर्ल्ड क्रिकेट से धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो