scriptChampions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान ने किया इस टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कर दिए 7 बदलाव | pakistan announced test squad for west indies series before champions trophy 2025 no afridi haris rauf | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान ने किया इस टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कर दिए 7 बदलाव

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 07:20 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs WI Squad Before Champions Trophy 2025
Pakistan vs West Indies Test Series 2025: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साजिद खान और अबरार अहमद की स्पिन जोड़ी को वापस टीम में शामिल किया है। यह सीरीज 17 जनवरी से मुल्तान में खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली टीम में सात बदलाव किए हैं। टीम को टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान शान मसूद, उप-कप्तान सऊद शकील, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

संबंधित खबरें

साजिद और अबरार स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के साथ टीम में शामिल होंगे, जबकि सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को भी चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म से जूझ रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह वापस लाया गया है। कार्यभार प्रबंधन के तहत आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने खुर्रम शहजाद को बरकरार रखा है, मोहम्मद अली को वापस बुलाया है और अनकैप्ड काशिफ अली को शामिल किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह की अनुपस्थिति में, जिन्हें केपटाउन टेस्ट के दौरान दाएं हाथ में चोट लगी थी, पूर्व पाकिस्तानी अंडर-19 और शाहीन के कप्तान रोहेल नजीर को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की सीरीज में 0-2 से हार के बाद वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में उतरेगा – पहला मैच दो विकेट से और दूसरा 10 विकेट से हार गया था। पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मुल्तान के नियाजी स्टेडियम में खेले जाएंगे – पहला मैच 17 से 21 जनवरी तक जबकि दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए अपने मुख्य तेज गेंदबाजों को इस सीरीज से आराम दिया है। न हारिस रऊफ को इस सीरीज में चुना गया है न ही शाहीन शाह अफरीदी को मौका मिला है। नसीम शाह और अब्बास अफरीदी भी इस सीरीज से बाहर हैं। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को ही खेलना है जबकि वेस्टइंडीज क्वालीफाई न कर पाने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर है।

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेट कीपर), साजिद खान और सलमान अली आगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान ने किया इस टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कर दिए 7 बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो