भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई
इस मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि भारतीय टीम क्या गलत कर रही है और अचानक टीम का प्रदर्शन इतना बुरा कैसे हो गया। इस रिव्यू मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हुए। करीब दो घंटे तक चली इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस दौरान रोहित और गंभीर से कई सवाल पूछे गए।
BCCI जल्द चुनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने मीटिंग के दौरान कहा कि वो कुछ महीने और टीम इंडिया के कप्तान रहना चाहते हैं, और तब तक बोर्ड नए कप्तान की तलाश कर सकता है। रोहित ने ये भी कहा कि बोर्ड जिसे नया कप्तान चुनेगा, उसे वो पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे। बैठक के दौरान जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, इसको लेकर एक सदस्य ने कहा कि बुमराह अभी चोटिल हुए हैं ऐसे में उनके वर्कलोड का ख्याल रखना भी जरूरी होगा।
रोहित और विराट के फ्यूचर पर भी चर्चा
इस बैठक में रोहित और विराट कोहली के फ्यूचर पर भी चर्चा की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी का परिणाम इन दोनों का फ्यूचर तय करेगा और इसके बाद ही टीम को नया कप्तान भी मिलेगा। मीटिंग में कहा गया है कि विराट कोहली को रन बानने कि जरूरत है। आगे क्या होगा सब कुछ चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। साथ ही टीम मैनेजमेंट इस बात को लेकर खुश नहीं है खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज और घरेलू टूर्नामेंट्स से दूरी बनाते है।
जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा उसे नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह
मीटिंग में कहा गया कि ऐसे खिलाड़ियों का टीम चयन नहीं किया जाएगा, जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं को भी सख्ती से इसकी जानकारी दे दी गई है। यह भी तय हुआ कि कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तभी नहीं खेलेंगे, जब फिजियो की रिपोर्ट के साथ-साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उसे अनुमति ना दे दें। अगर ये लोग कहते हैं कि वर्कलोड के कारण उस खिलाड़ी को नहीं खेलना है, तभी उस प्लेयर को छूट मिलेगी।