मांजरेकर ने अपनी इस टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। वहीं एक चौंकाने वाला नाम टीम में शामिल किया है। मांजरेकर ने विकेट कीपर के तौर पर केएल राहुल और संजू सैमसन को अपनी टीम में चुना है। वहीं सरफराज खान को भी जगह दी है। उन्होंने ध्रुव जुरेल को भी पांचवें नंबर के लिए संभावित खिलाड़ी बताया है। लेकिन उन्हें टीम में नहीं लिया है।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”क्या हम ध्रुव जुरेल को नहीं चुन सकते? क्योंकि वह टेस्ट का अच्छा खिलाड़ी है। अगर टॉप ऑर्डर धराशायी होता है, हमें ऐसा कोई चाहिए जो पांचवें नंबर पर आकर पारी को संभाल सके। मैं बस विकल्प बनाने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन राहुल पहले विकल्प होंगे। मुझे संजू सैमसम में अच्छा विश्वास है। हां वह शुरुआत में रन नहीं बना रहे थे और शायद वह निचले क्रम में फिट भी नहीं बैठते हैं। लेकिन अगर भारत को अंतिम 10 ओवरों के लिए बड़ा हिटर चाहिए.. तो में संजू से सहमत हूं।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, ”मैं सरफराज खान का भी नाम दूंगा। वह एक आदर्श वनडे बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे। मुझे तिलक वर्मा जैसे किसी खिलाड़ी को नंबर 5 पर रखने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सूर्यकुमार यादव को मैं वनडे खिलाड़ी नहीं मानता हूं।”
इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा और सरफराज खान।