scriptकपिल देव के घर बंदूक लेकर गया…. एक दर्जन गालियां दी, युवराज सिंह के पिता योगराज ने किए चौंकाने वाले खुलासे | yuvraj singh father yograj singh full interview highlights kapil dev gun controversy | Patrika News
क्रिकेट

कपिल देव के घर बंदूक लेकर गया…. एक दर्जन गालियां दी, युवराज सिंह के पिता योगराज ने किए चौंकाने वाले खुलासे

योगराज ने कपिल देव से कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारे पास भगवान में विश्वास रखने वाली मां है, जो यहां खड़ी है।’

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 12:29 pm

Siddharth Rai

Yograj Singh Interview: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में बने रहते हैं। हालही में योगराज ने यू-ट्यूबर समदीश को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस पॉडकास्ट में योगराज ने दावा किया कि वो एक बार पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को गोली मारना चाहते थे क्योंकि उनकी वजह से वो टीम से बाहर हुए थे।

संबंधित खबरें

कपिल देव को गोली मारना चाहते थे योगराज

योगराज सिंह ने यू-ट्यूबर समदीश को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘कपिल देव नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने बिना बताए मुझे टीम से हटा दिया था। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं टीम से हटाए जाने को लेकर कपिल से सवाल पूछूं। मैं बहुत गुस्से में था। मैंने अपनी पिस्तौल निकाली और चंड़ीगढ़ में सेक्टर 9 स्थित कपिल के घर पहुंच गया। वह अपनी मां के साथ घर से बाहर निकले। मैंने उन्हें दर्जन गालियां दी।’

कपिल से बोले आज मैंने एक दोस्त खो दिया

योगराज ने आगे कहा, ‘ मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुमने जो किया, उसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारे पास भगवान में विश्वास रखने वाली मां है, जो यहां खड़ी है।’

बिशन सिंह बेदी और कपिल देव ने खत्म किया मेरा करियर

इतना ही नहीं योगराज ने बिशन सिंह बेदी और कपिल देव पर उनका करियर खत्म करने का आरोप भी लगाया है। योगराज ने कहा, ‘कपिल देव और बिशन सिंह बेदी की राजनीति की वजह से उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। इन दोनों ने साजिश के तहत मुझे नॉर्थ जोन की टीम से बाहर निकाला। मैंने उस समय फैसला किया कि मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा, युवी खेलेंगे। मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ नहीं किया।’

गावस्कर के करीब था इसलिए टीम से हटाया

योगराज ने कहा, ‘जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो मैंने चयनकर्ताओं में से एक रवींद्र चड्ढा से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि मुख्य चयनकर्ता बिशन सिंह बेदी मुझे नहीं चुनना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं और क्योंकि मैं मुंबई में क्रिकेट खेल रहा था। मैं गावस्कर के बहुत करीब था।’

योगराज ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ

कभी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वाले योगराज ने इस बार उनकी तारीफ की है। योगराज सिंह ने कहा, ‘मुझे धोनी बहुत प्रेरणादायी कप्तान लगते हैं, जो खिलाड़ियों को बता सकते हैं कि क्या करना है। धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़कर गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है।’

धोनी निडर खिलाड़ी थे

योगराज ने आगे कहा, ‘मुझे उनके बारे में जो बात पसंद आई, वह यह थी कि वह निडर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार मिचेल जॉनसन की गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं हिले। वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिय। ऐसे लोग काफी कम होते हैं।’

Hindi News / Sports / Cricket News / कपिल देव के घर बंदूक लेकर गया…. एक दर्जन गालियां दी, युवराज सिंह के पिता योगराज ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो