scriptशर्मनाक! जिस खिलाड़ी पर ECB ने लगाया 5 साल का बैन, अब बाबर आजम की टीम में होगा शामिल | pak vs nz usman khan will join pakistan cricket team after banned for 5 years | Patrika News
क्रिकेट

शर्मनाक! जिस खिलाड़ी पर ECB ने लगाया 5 साल का बैन, अब बाबर आजम की टीम में होगा शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने पुष्टि की है कि यूएई के पूर्व बल्लेबाज उस्मान खान पांच साल के प्रतिबंध के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में चुने जाने की दौड़ में शामिल हैं।

Apr 09, 2024 / 08:51 am

lokesh verma

usman_khan.jpg
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने पुष्टि की है कि यूएई के पूर्व बल्लेबाज उस्मान खान पांच साल के प्रतिबंध के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में चुने जाने की दौड़ में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होगी। उम्‍मीद है कि आज 9 अप्रैल को पाकिस्तानी टीम की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि पिछले हफ्ते ही 28 वर्षीय उस्‍मान खान को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने दायित्वों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

पाकिस्‍तानी स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज ने मोहसिन नक़वी के हवाले से कहा कि उस्मान खान पाकिस्तान के लिए सही खिलाड़ी हैं और वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे। उस्मान हाल ही में संपन्न 29 खिलाड़ियों के फिटनेस कैंप में भी शामिल थे, जिसका आयोजन पाकिस्तान आर्मी के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया था। वहीं, पिछले हफ्ते ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने उस्‍मान खान पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

पाकिस्तान सुपर लीग में किया था शानदार प्रदर्शन

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उस्मान खान को राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने का श्रेय मुख्य रूप से पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें संस्करण में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को दिया जा सकता है। मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए खान ने कई पुरस्कार जीते। अब वह पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा आज 9 अप्रैल को होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें

धोनी के मैदान पर उतरते ही मचा इतना शोर कि खिलाड़ियों को बंद करने पड़े अपने कान

Hindi News / Sports / Cricket News / शर्मनाक! जिस खिलाड़ी पर ECB ने लगाया 5 साल का बैन, अब बाबर आजम की टीम में होगा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो