scriptPAK vs ENG: बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा, रिजवान संग बनाया ये अद्‌भुत रिकॉर्ड | pak vs eng Babar azam and Mohammad Rizwan become 1st pair to score 200 runs in t20 cricket | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs ENG: बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा, रिजवान संग बनाया ये अद्‌भुत रिकॉर्ड

इंग्लैंड द्वारा दिये गए 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर और रिजवान ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 203 रन जोड़े। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की है।

Sep 23, 2022 / 11:11 am

Siddharth Rai

rizwaan_babar.png

Mohammad Rizwan and Babar Azam Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सात मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड द्वारा दिये गए 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर और रिजवान ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 203 रन जोड़े। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की है। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है।

पाक सलामी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कीवी ओपनर्स ने नाबाद 171 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और माइकल लंब का नाम आता है। हेल्स और लंब ने 143 रन जोड़े थे।

बाबर ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ-साथ बाबर ने एक खास मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। बाबर टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ने दो-दो शतक लगाए हैं। साथ ही बाबर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है।

बाबर ने 218 पारियों में अपने 8 हजार रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 243 पारियां खेली थीं। इस मामले में बाबर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि सबसे तेज 8 हजार टी20 रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं, जिन्होंने 213 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोईन अली के तूफानी अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 बनाए थे। आली ने 23 गेंदों पर 4 चौके और 4 सिक्स की मदद से नाबाद 55 की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। वहीं सैम कर्रन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शहनवाज धनी और हरीश रौफ ने 2-2 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद नवाज़ ने एक विकेट चटकाया।

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 19.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 सिक्स लगाए। जबकि बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 सिक्स की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / PAK vs ENG: बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा, रिजवान संग बनाया ये अद्‌भुत रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो