scriptजयपुर समेत आज पांच संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट | rajasthan weather update | Patrika News
खास खबर

जयपुर समेत आज पांच संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

– जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम में बढ़ा जलस्तर

जयपुरJul 05, 2024 / 02:06 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर. आषाढ़ मास में दक्षिण पश्चिमी मानसून राजस्थान में मेहरबान हो रहा है। राजधानी जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने तीन सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी कर दी है। बांध के आसपास के क्षेत्र में देर रात से सुबह तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। दूसरी तरफ श्रीगंगानगर जिले के कुछ कस्बों में सुबह चले तेज अंधड़ से जनजीवन थम गया। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत पांच संभागों में भारी बारिश के एक दो दौर चलने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में करीब सवा इंच बारिश हुई। हालांकि बांध के आस- पास के क्षेत्र में देर रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने बांध के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि बांध में सामान्यतया पानी की आवक अगस्त माह से होती है। बांध में बनास, खारी और डाई नदी से होकर पानी की आवक होती है। इस बार जून के अंतिम सप्ताह और आज कैचमेंट एरिया में हुई बारिश ने बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी की है। सुबह छह बजे बांध का जलस्तर तीन सेमी बढक़र 309.69 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।
इन जिलों में भी झमाझम बारिश
बीते 24 घंटे में बारां, भीलवाडा, अलवर समेत कई जिलों में मेघ मेहरबान हुए। अलवर में सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। बारां जिले के पलायथा में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए।
झालावाड़ जिले के केलवाड़ा के सीताबाड़ी स्थित बाणगंगा नदी पर बने एनिकट पर चादर चली। पनवाड कस्बे में सुबह पांच बजे से बरसात का दौर जारी रहा। भीलवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश से अरवड़ बांध में दो फीट पानी की आवक हुई। आकोला कस्बे में भी बारिश का दौर जारी रहा। बूंदी जिले नैनवां कस्बे में भी देर रात से सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। नोता?ा, रामगंज बालाजी क्षेत्र में भी देर रात से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर शहर में कल दोपहर तक रिमझिम बारिश हुई वहीं देर रात शहर पर मेघ फिर मेहरबान हुए। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
श्रीगंगानगर जिले में अंधड़
श्रीगंगानगर जिले के चूनावड कस्बे में सुबह आसमान में धूल का गुबार छा गया। अचानक मौसम में आए बदलाव से लोग सहम गए और तेज अंधड़ चलने पर कस्बे में मानों जनजीवन ही थम गया। सुबह सूर्योदय के समय के बाद चले अंधड़ के कारण कस्बे में मानों अंधेरा छा गया।
सप्ताहभर मेघ होंगे मेहरबान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाके में सक्रिय अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से अगले दो तीन दिन पूर्वी इलाको में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने व कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बीकानेर संभाग में अगले 48 घंटे में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Hindi News/ Special / जयपुर समेत आज पांच संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो