डेब्यू टेस्ट में रेहान ने पाक को खूब रुलाया था
बता दें कि रेहान अहमद ने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था और दिसंबर 2022 में पहले ही मैच में पाकिस्तान को रुलाते हुए कराची में सात विकेट चटकाए थे। 20 वर्षीय रेहान इस सीरीज में पहली बार मैदान पर उतरेंगे। वह अभी तक कुल चार टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड को एक बार फिर रेहान अहमद से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टर्निंग पिच तैयार करने में जुटा पाकिस्तान
गस एटकिंसन की बात करें तो उन्हें इस सीरीज के पहले मैच में खिलाया गया था और उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया। बता दें कि पाकिस्तान में टर्निंग पिच बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। पाकिस्तान के सेलेक्टर्स खुद टर्निंग पिच तैयार कराने के लिए रावलपिंडी में डंटे हुए हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, जैक लीच और शोएब बशीर।